बॉलीवूड अभिनेता सोनू सूद करेंगे ॲस्टर व्हॉलेंटीयर्सके साथ लीवर की बिमारियोंके बारे में जनजगृती तथा प्रत्यारोपणके जरुरतमंद बच्चों को मदद

552

Business Wire India
इस संयुक्त उपक्रम के माध्यम से ॲस्टर व्हॉलेंटीयर्स वंचित तबके के 50 बच्चों की ॲस्टर CMI तथा ॲस्टर RV अस्पताल, बेंगलुरु तथा ॲस्टर मेडसिटी तथा ॲस्टर MIMS अस्पताल, कालिकत, केरल, भारत में करेंगे मदद।
श्री सोनू सूद लोगोंसे लीवर के स्वस्थ्य पर ध्यान देने, अंग दान कर जान बचाने के लिए करेंगे प्रेरित तथा प्रत्यारोपण के जरूरतमंद बच्चों मदद दिलाने हेतु सिफारिश करेंगे।
अपने बच्चों के लिए लीवर पत्यारोपण के जरूरतमंद परिवार 8113078000, 9656000601 इस 24 x7 हेल्पलाईन नंबरपर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

19 अप्रैल, विश्व लीवर दिवस कार्यक्रम के मौकेपर, बॉलीवूड अभिनेता तथा मानवतावादी श्री सोनू सूद ने ॲस्टर व्हॉलेंटीयर्स इस ॲस्टर DM हेल्थकेअर के कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) कार्यक्रम के साथ भयानक तरीके से बढ़ते लीवर की बिमारीयों के बारे में तथा खुद होकर लीवर की बिमारियों के इलाज के लिए आगे आने लिए जागृति करने का निर्णय लिया है। व्यवहार्य अंग दाता न मिलने की वजह से लीवर काम करना बंद देने की स्थिति तक पहुँच जाता है, यह मरीजों की मौत का प्रमुख कारण है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत लीवर प्रत्यारोपणके जरुरतमंद वंचित तबके के 50 बच्चों को ॲस्टर अस्पताल के ॲस्टर CMI तथा ॲस्टर RV अस्पताल, बेंगलुरु तथा ॲस्टर मेडसिटी तथा ॲस्टर MIMS अस्पताल, कालिकत, केरल, भारत स्थित बहु-अंग प्रत्यारोपण केन्द्रों में जरुरी इलाज मुहैय्या कराये जायेंगे।

भारत में लीवर की बिमारियों के चलते सालाना 200,000 लोगोंकी मौत हो जाती हैi और केवल 1500-2000 प्रत्यारोपण शल्यचिकिस्त्सा की जाती है जिनमें 10% छोटे बच्चे होते है।ii इसकी प्रमुख वजह है प्रत्यारोपण का काफी बड़ा खर्चा न उठा पाना। इसीके साथ इलाज पाने में दिक्कतें तथा प्रत्यारोपण के लिए जरुरी अंग दाताओं की मर्यादित तादात ये बड़ी चुनौतियाँ है।

इस कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए, डॉ आझाद मोपेन, संस्थापक अध्यक्ष तथा प्रबंध संचालक, ॲस्टर DM हेल्थकेअर, ने कहा, “अंग प्रत्यारोपण जैसी जीवन रक्षक चिकित्स उपलब्ध कराने के साथ साथ, ॲस्टर, समाज के लिए कुछ करने में हमेशा आगे रहा है। जिन्हें बेहद जरुरत होती है, जीवन रक्षक लीवर प्रत्यारोपण चिकित्सा उनके पहुँच से बहार होती है, यह बदकिस्मतीसे वास्तव है। श्री सोनू सूद, जो लोक-कल्याण के लिए हमेशा सबसे आगे रहते है उनकी मदद से समविचारी लोगों की सहायता से इस महान कार्य के लिए मदद जुटाना, यह हमारा उद्देश है। इस मुहीम में वंचित तबके के 50 बच्चों पर मुफ्त या किसीसे वित्तीय सहायता लेकर लीवर ट्रांसप्लांट करने की हमारी इच्छा है।”

ॲस्टर व्हॉलेंटीयर्सके इस मुहीम से जुड़ने के बारे में पूछा गया तब, बॉलीवूड अभिनेता तथा मानवतावादी सोनू सूद ने कहा, “ॲस्टर DM हेल्थकेअरने ॲस्टर व्हॉलेंटीयर्सके माध्यमासे किया कुछ अभूतपूर्व काम मैंने देखा। ॲस्टर व्हॉलेंटीयर्सने शुरू किये हुए कई लोक-कल्याण के उप्रकम देखर मै अचंभित हो गया और इस मुहिमसे जुड़कर मै उल्हासित हूँ। लीवर की बढती बीमारियाँ, व्यवहार्य अंग डाटा न मिलने की वजह से बढती हुई मौतें, यह वाकई चिंता का कारण है। हम सब मिलकर इस बारेमें जनजागृति करने तथा जरुरतमंदों की मदद करने की जरुरत है। मुझे आशा है मेरी आवाज उन परिवारों तक पहुंचेगी जो महँगी होने के कारण अपने बच्चों के लीवर ट्रांसप्लांट कराने में असमर्थ है। मुझे आशा है के हमारा यह सहयोग आगे भी जारी रहेगा और अधिक मजबूत होगा तथा हम मिलकर स्वस्थ कल के लिए काम करते रहेंगे।”

ॲस्टर अस्पतालने हाल ही में शुरू किये मल्टी-ऑर्गन ट्रांसप्लांट सेंटर यह मल्टी-इंस्टीट्यूशनल तथा मल्टी-डिसिप्लीनरी है, और यहाँ सर्वोत्तम प्रत्यारोपण सुविधा उपलब्ध है। इस केंद्र में कुशल तथा विशेषग्य चिकित्सकोंकी टीम तैनात है जो लीवर, किडनी, दिल, फेफड़े, कॉर्निया तथा बोन मॅरो प्रत्यारोपण का तांत्रिक अनुभव रखती है। इस केंद्र में संपूर्ण दक्षिण भारतातील के सबसे बड़े बच्चों के लीवर प्रत्यारोपण केन्द्रोंमेसे एक है, जहाँ, बच्चों के लीवर की संबंधी बीमारियों के व्यापक इलाजकी सुविधा उपलब्ध है। यहाँ सर्वोत्तम लीवर विशेषज्ञ, लीवर शल्यचीकीत्सक, प्रशीक्षित समन्वयक तथा नर्सों की एक टीम तथा, क्रिटीकल केयर विशेषज्ञ, एनेस्थेटिस्ट, अनुभवी क्ष किरण विशेषज्ञ तथा फिजीओथेरपीस्ट उपलब्ध आहे। इस केंद्र में नियुक्त टीमने लीवर तथा विभिन्न अंग प्रत्यारोपण का प्रशिक्षण विदेशों के बेहतरीन अस्पतालों में लिया है। इस केंद्र ने भारत के ॲस्टर अस्पतालों में 500 से ज्यादा लीवर प्रत्यारोपण शस्त्रक्रिया सफलतापूर्वक की है।

__________________________________________________________________
https://www.livertransplant.org/liver-transplantations-in-india-stats.html
 
ii https://www.indianpediatrics.net/dec2020/1110.pdf

Print Friendly, PDF & Email

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here