सुनील सिहाग गौरा फिल्म्स के ग्रेट इंडियन राइटर्स अवार्ड की ज्यूरी में होंगे मशहूर आध्यात्मिक स्पीकर जया किशोरी और समाजसेवी जयदीप बिहानी

858

 

उभरते लेखकों के लिए सुनील सिहाग गौरा फिल्म्स और ग्रिसू मीडिया आर्ट्स ने द ग्रेट इंडियन राइटर्स अवार्ड के पहले सीजन की घोषणा कर दी है। जिसकी थीम है बुक से फिल्म रूपांतरण। मशहूर आध्यात्मिक स्पीकर जया किशोरी और समाजसेवी जयदीप बिहानी इस राइटिंग कॉन्टेस्ट के ज्यूरी मेंबर होंगे। अन्य ज्यूरी मेंबर्स की घोषणा जल्द ही की जाएगी। जया किशोरी ने कहा, “इसमें मुझे अध्यात्म, धर्म और समाज सेवा से संबंधित बेहतरीन कृतियों को चुनने का अवसर मिलेगा।” आयोजकों का कहना है इस ऑनलाइन राइटिंग अवार्ड और कॉन्टेस्ट का उद्देश्य उभरते लेखकों की कहानियों, कविताओं, भजनों और गानों को मीडिया अखबार टीवी के प्रचार से लोगो तक पहुंचाना, उन्हे प्रोत्साहित करना और उत्तम कृतियों को पुरुस्कृत करना। पुरस्कार विजेताओं को कैश प्राइज के साथ उनकी सामाजिक मुद्दों से जुड़ी कहानियों पर फिल्म बनेगी, उनके गानों और भजनों को रिकॉर्ड कर रिलीज किया जायेगा। वही शिक्षविद् और एस डी बिहानि शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी ने कहा की आधुनिक काल में कला, क्रिएटिविटी और कल्पनाशीलता के माध्यम से ही नई पीढ़ी की क्षमता, सृजनता और बौद्धिकता का विकास कर शिक्षा को रुचिकर और व्यवहारिक बनाया जा सकता है। इस तरह के कॉन्टेस्ट हर स्कूल कॉलेज में समय समय पर आयोजित करवाए जाने चाहिए। फिल्म निर्माता और निर्देशक राहत काजमी ने कहा की लेखक अपनी कविता, कहानियों, गानों और स्क्रिप्ट्स को sunilsihaggorafilms@gmail.com भेज कर
बन सकते है इस कांटेस्ट का हिस्सा बन सकते है। इस कॉन्टेस्ट के बारे में सभी जानकारी ग्रीसू मीडिया आर्ट्स की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। सभी कैटेगरी में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। जया किशोरी ने कहा की मैं इस कॉन्टेस्ट और अवार्ड के राष्ट्रीय संयोजक सुनील सिहाग गौरा जी और उनकी टीम को बधाई देती हूं की वो उभरते लेखकों के टैलेंट को इस कॉन्टेस्ट के माध्यम से मेंटरशिप दे रहे है। इस कॉन्टेस्ट के सफ़लता पूर्वक आयोजन के लिए सबको बधाई। इस कांटेस्ट के आवेदन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल और विजेताओं की घोषणा 5 जून को की जायेगी।

 

Print Friendly, PDF & Email

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here