उपचुनाव के नतीजे और यूपी में रणनीति, बीजेपी बैठक के टॉप एजेंडे

669

नई दिल्ली (गणतंत्र भारत के लिए न्यूज़ डेस्क) :  भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्य़समिति की बैठक नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा शामिल हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए हैं।  

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी इस बैठक में वर्चुवली हिस्सा ले रहे हैं।

माना जा रहा  है कि, देश में पिछले दिनों हुए उपचुनावों में पार्टी के निराशा जनक प्रदर्शन के बाद पहली बार पार्टी के वरिष्ठ नेता इस विषय पर मंथन करेंगे। 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी लोकसभा की सिर्फ एक सीट जीत पाई थी। विधानसभा चुनावों में असम और मध्य प्रदेश के चुनाव नतीजे बीजेपी के लिए उत्साहवर्धक रहे जबकि हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई। कर्नाटक में मुख्यमीं बोम्मई के गृह क्षेत्र से भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा।

इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा होने की संभावना है। इन तीनों ही राज्यों में किसान आंदोलन का व्यापक असर पड़ने के आसार हैं और पार्टी के लिए यही चिंता का सबसे बड़ा सबब है।

पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भारी जनसमर्थन मिला था और पार्टी को विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल हुई थी। इस बार ये गणित गड़बड़ाया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने पहले ही एलान कर रखा है कि वो आगामी विधानसभा चुनावं में बीजेपी को हराने के लिए अपनी ताकत झोंक देगा। मोर्चे ने इस काम के लिए मिशन यूपी शुरू कर दिया है।    

फोटो सौजन्य – सोशल मीडिया

Print Friendly, PDF & Email

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here