कालीचरण की गिरफ्तारी पर विवाद, एमपी ने कहा, छत्तीसगढ़ ने प्रोटोकॉल तोड़ा

416

नई दिल्ली (गणतंत्र भारत के लिए न्यूज़ डेस्क ) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कथित महाराज कालीचरण को मध्य प्रदेश में खजुराहों से गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर पुलिस की 6 सदस्यीय टीम ने इस कथित महाराज को गिरफ्तार किया। कालीचरण खजुराहो में एक होटल में छिपा हुआ था। कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार में ठन गई है।

मध्य प्रदेश सरकार का कहना है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने दूसरे राज्य में जाकर बिना अंतर्राज्यीय प्रोटोकॉल का पालन किए ये गिरफ्तारी की है। मध्य प्रेदश के पुलिस महानिदेशक ने इस मामले में छत्तीसगढ़ के डीजीपी से बात की है। मध्य प्रदेश की गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे अंतर्राज्यीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया है। उन्हौंने कहा कि, ये अंतर्राज्यीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन है और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए था.। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, हमें छत्तीसगढ़ पुलिस के तरीक़े पर आपत्ति है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को इस प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करना चाहिए था। संघीय मर्यादाएं इसकी बिल्कुल अनुमति नहीं देती हैं। उन्हें सूचना देनी चाहिए थी। छत्तीसगढ़ सरकार चाहती तो उनको नोटिस देकर भी बुला सकती थी।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, उन्होंने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से कहा है कि वो तत्काल छत्तीसगढ़ के डीजीपी से बात करके अपना विरोध दर्ज कराएं और स्पष्टीकरण भी मांगें।

बघेल का पलटवार

छत्तीसगढ़ के मुखयमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके कहा है कि न्याय में देरी नहीं ही चाहिए। उन्होने कहा कि, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ये बताना चाहिए कि महात्मा गांधी को गाली देने वाले की गिरफ़्तारी से वे ख़ुश हैं या दुखी। बघेल ने कहा कि, किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है और छत्तीसगढ़ की पुलिस ने प्रक्रिया के तहत ही गिरफ़्तारी की है।

भूपेश बघेल ने कहा है कि, न्याय में इतना विलंब नहीं होना चाहिए कि वो अन्याय लगने लगे। बापू को गाली देकर, समाज मे विष वमन करके अगर किसी पाखंडी को लगता है कि वो अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएंगे, तो उनका भ्रम है। उनके आका भी दोनों सुन लें। भारत और सनातन संस्कृति दोनों की आत्मा पर चोट करने की जो भी कोशिश करेगा, न संविधान उसे बख्शेगा, न जनता उन्हें स्वीकार करेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि कालीचरण के परिवार और उनके वकील को गिरफ़्तारी की सूचना दे दी गई है और 24 घंटे के अंदर उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

कालीचरण को गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ़्तार किया था। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में कालीचरण ने महात्मा गांधी को गाली दी थी जिसके बाद काफ़ी विवाद हुआ था। कालीचतण ने इसी धर्म संसद में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमामंडन भी किया था।

फोटो सौजन्य- सोशल मीडिया

Print Friendly, PDF & Email

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here