Homeपरिदृश्यचर्चित चेहरेनहीं रहे कॉमेडी के किंग ‘गजोधर भय्या’....

नहीं रहे कॉमेडी के किंग ‘गजोधर भय्या’….

spot_img

नई दिल्ली, 21 सितंबर ( गणतंत्र भारत के लिए सुरेश उपाध्याय ) :  गजोधर भय्या यानी कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का आज एम्स में निधन हो गया। हंसा-हंसा कर लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजू श्रीवास्तव पिछले 45 दिनों से जिंदगी से संघर्ष कर रहे थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। वे पिछले काफी दिनों से वेंटिलेटर पर थे। उनके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और वे लगातार बेहोश थे। उनकी मौत से कॉमेडी की दुनिया में बहुत बड़ा शून्य महसूस किया जा रहा है।

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ। उनके पिता एक कवि थे। उनके बचपन का नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव था। उन्हें शुरू से ही लोगों को हंसाने का शौक था। इसी में करियर बनाने का सपना लिए राजू श्रीवास्तव साल 1988 में मुंबई पहुंच गए और सत्यप्रकाश से राजू बन गए। राजू को कॉमेडी की दुनिया में पहचान बनाने के लिए कई वर्षों तक संघर्ष करना पड़ा।

शुरुवाती संघर्ष

राजू श्रीवास्तव ने मुंबई में अपने शुरुआती संघर्ष के बारे में जिक्र करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था जब वे मुंबई पहुंचे तो उस वक्त कॉमेडी जॉनी वाकर से शुरू होकर जॉनी लीवर पर खत्म हो जाती थी। काम नहीं मिलने पर उन्हें भी पैसों की तंगी रहती थी। खर्च चलाने के लिए उन्होंने ऑटो चलाया। राजू के मुताबिक वे ऑटो में सफर कर रहे लोगों को जोक सुनाकर हंसाते थे। बदले में उन्हें किराए के साथ कुछ टिप भी मिल जाती थी। हालांकि, इस दौरान वे स्टैंड अप कॉमेडी भी करते रहते थे। शुरुवाती दिनों में उन्हें एक शो के लिए 50 रुपए मिलते थे। वे बर्थडे पार्टियों में भी जाकर जोक्स सुनाकर पैसे कमाते थे।

द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज ने दिया बड़ा ब्रेक

राजू श्रीवास्तव की जिंदगी में बड़ा मोड़ तब आया जब उन्हें एक कॉमेडी शो के लिए ब्रेक मिला। द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ से राजू श्रीवास्तव को असली पहचान मिली। वे इस शो के उपविजेता भी रहे। इस शो में उनका ‘गजोधर भइया’ का किरदार खूब लोकप्रिय हुआ। अपनी कॉमेडी में कानपुर और ग्रामीण परिवेश को शामिल कर राजू लोगों के दिलों पर राज करने लगे।

फिल्मों और राजनीति के पड़ाव

राजू श्रीवास्तव ने कुछ फिल्मों और टीवी शोज़ में भी काम किया लेकिन उनकी पहचान क़ॉमेडी के क्षेत्र में ही बनी रही। उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में कानपुर संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी से टिकट लिया लेकिन बाद में वे टिकट लौटा कर बीजेपी में शामिल हो गए। उन्हें यूपी फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष भी बनाया गया था।

राजू श्रीवास्तव के निधन पर बॉलीवुड की विख्यात हस्तियों के अलावा जानीमानी राजनीतिक हस्तियों ने भी शोक जताया है।

फोटो सौजन्य- सोशल मीडिया

Print Friendly, PDF & Email
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments