Homeपरिदृश्यटॉप स्टोरीकोरोना को देखते हुए कांग्रेस ने बड़ी चुनावी रैलियों-सभाओं को रोका

कोरोना को देखते हुए कांग्रेस ने बड़ी चुनावी रैलियों-सभाओं को रोका

spot_img

नई दिल्ली (गणतंत्र भारत के लिए न्यूज़ डेस्क ) : देश में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए कांग्रेस  ने अगले 15 दिनों तक उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच चुनावी राज्यों में बड़ी जनसभाओं और कार्यक्रमों को आयोजित नहीं करने का फैसला किया है। पार्टी ने ये फैसला लेने से पूर्व, सबसे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं से बातचीत की। उसके बाद पार्टी ने दूसरे चुनावी राज्यों के नेताओं से भी विचार-विमर्श किया। आमराय बनने के बाद पार्टी ने निर्णय लिया कि चुनावी राज्यों में आगामी 15 दिनों तक पार्टी बड़ी चुनावी सभाओं, कार्यक्रमों और मैराथन का आयोजन नहीं करेगी। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले कुछ महीनों के भीतर विधानसभा चुनाव होने हैं।

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने बरेली में लड़कियों की मैराथन आयोजित की थी जिसमें काफी लड़कियां भगदड़ में चोटिल हो गई थीं। उस मैराथन में कोरोना प्रोटोकॉल का भी कोई पालन नहीं हुआ था और पार्टी के लिए शर्मिंदगी की स्थिति पैदा हो गई थी।  

पार्टी सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने चुनावी राज्यों की अपनी इकाइयों से कहा है कि वे अपने यहां स्थिति की समीक्षा करें और फिर सभाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में निर्णय लें।

एजेंसी के खबरों के अनुसार, कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी को भी कांग्रेस के सीख लेकर लोगों के हित में फैसला करना चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि, हमारे लिए लोगों का स्वास्थ्य और जान पहले है। चुनावी हार और जीत बाद में आती है। हम नहीं चाहते कि एक बार फिर से देश में कोरोना की दूसरी लहर जैसी स्थिति पैदा हो। हमारे लिए देश और देशवासी पहले हैं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी से कहेंगे कि वे भी कांग्रेस से सीखें और लोगों के हित में फैसला करें।

एजेंसी की खबरों में ये भी बताया गया है कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, वाराणसी, गाजियाबाद और अलीगढ़ में होने वाली लड़कियों की मैराथन दौड़ रद्द कर दी है। कांग्रेस प्रवक्ता लल्लन कुमार ने कहा कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर पार्टी ने कोरोना संक्रमण  की स्थिति में सुधार होने तक अपनी बड़ी चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पार्टी विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ने हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र को एक पत्र लिखा था। पत्र में कहा गया था कि राजनीतिक दलों को चौपाल, नुक्कड़ नाटक और वर्चुवल बैठकों जैसी छोटी सभाएं आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री की रैली भी रद्द

नोएडा में गुरुवार को होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली को भी रद्द कर दिया गया है। रैली को रद्द करने का कोई विशेष कारण नहीं बताया गया है। हालांकि, बीजेपी सूत्रों के अनुसार, इसकी वजह खराब मौसम का होना हो सकता है। फोटो

सौजन्य- सोशल मीडिया

Print Friendly, PDF & Email
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments