Homeइन फोकसदुनिया का हर दसवां शख्स कोरोना को झेल चुका !

दुनिया का हर दसवां शख्स कोरोना को झेल चुका !

spot_img

नई दिल्ली ( गणतंत्र भारत के लिए आशीष मिश्र):

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ के शीर्ष लोगों की एक विशेष बैठक में संगठन ने कहा है कि हो सकता है कि दुनिया में हर 10 में से एक शख़्स को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ हो। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक़ इस अनुमान का मतलब है कि दुनिया की आबादी का एक बड़ा हिस्सा ख़तरे में है।

अब तक दुनिया के डेढ़ सौ से अधिक देशों में 3.5 करोड़ लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि डब्ल्यूएचओ का कहना है कि संक्रमण का असल आंकड़ा 80 करोड़ के क़रीब हो सकता है।

विशेषज्ञ लंबे वक्त से कहते आ रहे हैं कि दर्ज किए जा रहे संक्रमण के मामलों की अपेक्षा असल संख्या कहीं अधिक हो सकती है।

डब्ल्यूएचओ की ये बैठक स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा स्थित मुख्यालय में हुई, जिसमें दुनियाभर के देशों के महामारी से निपटने के तरीक़ों पर चर्चा हुई।

कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला बीते साल चीन के वुहान में दर्ज किया गया था। इसके बाद से लेकर अब तक दस महीनों का लंबा वक्त बीत चुका है लेकिन ये महामारी ख़त्म होती नहीं दिख रही।

कुछ देशों में महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाए प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद महामारी की दूसरी लहर देखी गई और कुछ देशों में संक्रमितों की संख्या पहले से भी ज़्यादा हो गई है।

डब्ल्यूएचओ के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक माइक रयान ने अनुमान जताया है कि दुनिया की 10 फीसदी आबादी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी है। उन्होंने कहा कि, ये संख्या अलग-अलग देशों में, शहर- गांव और विभिन्न समूहों के आधार पर अलग-अलग है। लेकिन इसका मतलब ये है कि दुनिया का एक बड़ा हिस्सा ख़तरे में है। हम जानते हैं कि महामारी बनी रहेगी लेकिन हम ये भी जानते हैं कि हमारे पास इस वक़्त संक्रमण को फैसले से रोकने और ज़िंदगियों को बचाने के तरीक़े हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेड्रॉस एडहॉनम गीब्रियेसुस ने कहा है कि दुनिया भर के अलग-अलग देशों में वायरस ने अलग-अलग तरीके से असर डाला है और इस महामारी के निपटने के लिए सभी को एक साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि, हालांकि सभी देश इस वायरस से प्रभावित हुए हैं, हमें ये याद रखना होगा कि महामारी कहीं कम तो कहीं ज़्यादा असर दिखा रही है. 70 फीसदी मामले और मौतें दस देशों में दर्ज हुए हैं और आधे सिर्फ तीन देशों में।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक़, वायरस से दुनिय़ा भर में अब तक 10 लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका, भारत और ब्राज़ील में सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले देखने में आए हैं।

दुनिया में कोरोना

भारत में कोरोना से अब तक 66 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि एक लाख से ज्यादा लोगों की यहां मौत हो चुकी है।

दुनिया के किसी भी हिस्से के मुक़ाबले अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। यहां ये वायरस 2.10 लाख लोगों की मौत का कारण बन चुका है। वहीं मेक्सिको में अब तक 81 हज़ार लोगों की मौत इस वायरस से हुई है।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को काबू में करने के लिए फ्रांस की राजधानी पेरिस में मंगलवार से बार बंद कर दिए गए हैं।

ईरान ने सोमवार को देश कोरोना से 235 मौतें और 3,902 नए मामले दर्ज किए जाने की बात कही। वहां प्रशासन ने सप्ताहांत पर राजधानी तेहरान और आसपास के इलाक़ों में स्कूल, विश्वविद्यालय, लाइब्रेरी, मस्जिदें और दूसरी सार्वजनिक जगहें बंद रखने का आदेश दिया है।

कोरोना से बढ़ते मामलो के मद्देनज़र स्पेन की राजधानी मैड्रिड में दूसरी बार लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसके तहत लोगों की ग़ैर-ज़रूरी यात्रा पर पाबंदी लगाई गई है।

दुनिया के सबसे बेहतर माना जाने वाले सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट ने भविष्य में होने वाली हवाई यात्रा को लेकर चेतावनी दी है। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि बेहद कम संख्या में लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं। कम उड़ानों के कारण एयरपोर्ट के दो टर्मिनल फिलहाल बंद किए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments