Homeपरिदृश्यटॉप स्टोरीविवादों का एक्सप्रेस वे, बीजेपी ने अपनी पीठ ठोकीं तो अखिलेश का...

विवादों का एक्सप्रेस वे, बीजेपी ने अपनी पीठ ठोकीं तो अखिलेश का अपना दावा

spot_img

लखनऊ ( गणतंत्र भारत के लिए राज्य डेस्क) :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया। लखनऊ से गाजीपुर के बीच 300 किलोमीटर से अधिक के इस एक्सप्रेस वे पर सुल्तानपुर के पास प्रधानमंत्री वायुसेना के विमान से इस एक्सप्रेस वे पर पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी जहां इस एक्सप्रेस वे अपनी उपलब्धियों में गिना रही है वहीं समाजवादी पार्टी का कहना है कि ये उसकी बनाई योजना है और इसका शिलान्यास अखिलेश यादव कर चुके हैं। बीजेपी का ये आयोजन सिर्फ श्रेय लेने के सिवा और कुछ नहीं है। राजनीति की सड़क पर विवादों के इस एक्सप्रेस वे ने आरोप- प्रत्यारोप के नए द्वार खोल दिए हैं।

मौका तो था एक्सप्रेस वे के उद्घाटन का लेकिन उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों के फासले पर हैं तो इस मौके को भी राजनीतिक रंग में रंगना ही था। उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद लोगों को करीब 40 मिनट तक संबोधित किया। उन्होंने राज्य में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि 2014 में जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई थी तब राज्य की समाजवादी पार्टी पार्टी की सरकार अपने वोटबैंक के खातिर उनके साथ मंच साझा करने में भी कतराती थी।। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के लोगों के लिए लखनऊ तक पहुंचना एक जंग लड़ने की तरह से था। यात्रा सुलभ और सुगम नहीं थी।

समाजवादी पार्टी का तंज

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने कम पैसों में इस एक्सप्रेस वे को बनाने का दावा किया है लेकिन वो गलत है क्योंकि मूल योजना की डिजाइन के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसमें से कई ऐसी चीजें हटा दी गई हैं जो यात्रियों के लिए आवश्यक थीं।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट किया और कहा कि फीता आया लखनऊ से और कैंची आई नई दिल्ली से। उन्होंने बाद में एक वीडियो जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को निशाने पर ले लिया।

अखिलेश यादव ने जिस वीडियो को ट्वीट किया है वो 6 सेकंड का है। वीडियो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी गाड़ी में बैठे हुए हैं और उनके आस-पास उनके सुरक्षा गार्डों का घेरा है। वहीं उनके ठीक पीछे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ अपनी कार की ओर पैदल ही बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। अखिलेश यादव ने  योगी आदित्य नाथ के पैदल चलने और पीएम मोदी के आगे कार में बैठकर जाने को लेकर तंज कसा है।

समाजवादी पार्टी के नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया….जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया। आखिरी लाइन में उन्होंने योगी आदित्य नाथ का नाम लिए बिना लिखा कि, बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे….।

समाजवादी पार्टी कल यानी बुधवार को पूर्वाचल एक्सप्रेस वे पर गाजीपुर से लखनऊ तक रोड शो करेगी। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की आजमगढ में होने वाली सभा को प्रशासन ने प्रधानमंत्री के समारोह के चलते इजाजत नहीं दी थी। समाजवादी पार्टी उसी के प्रतिकार में अब इस एक्सप्रेस वे पर रोड शो कर रही है।

आम लोगों के लिए बसों का रहा टोटा

प्रधानमंत्री के समारोह में भीड़ जुटाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन की बसें यात्रियों के लिए नदारत रहीं। वाराणसी, लखनऊ, आजमगढ़, प्रयागराज जैसे आसपास के स्थानों पर बस स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ तो मौजूद थी लेकिन बसें नदारत थीं। अधिकतर बसें प्रधानमंत्री की सभा के लिए यात्रियों को ढोने के काम में लगा दी गई थीं। कुछेक मीडिया चैनलों ने सभा स्थल पर लोगों को लाने ले जाने के लिए यूपी परिवहन की बसों की कतार के दृश्य भी दिखाए हैं।  

फोटो सौजन्य- सोशल मीडिया

Print Friendly, PDF & Email
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments