Homeपरिदृश्यटॉप स्टोरीजानिए, ट्रंप के रिजॉर्ट पर एफबीआई क्या खंगाल रही है ?

जानिए, ट्रंप के रिजॉर्ट पर एफबीआई क्या खंगाल रही है ?

spot_img

वॉशिंगटन, 10 अगस्त (न्यूज़ एजेंसियां ) :  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के आवासीय परिसर पर फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) ने क्यों रेड की और उसे वहां किस चीज की तलाश थी ? पूर्व राष्ट्रपति ने इस रेड को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की। एक बयान में ट्रंप ने कहा कि ये प्रतिशोध की कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि चुनावों में मेरा समर्थन प्राप्त उम्मीदवार भारी मतों से जीत रहे हैं। ये रिपब्लिकन पार्टी को रोकने की कोशिश है। ये कानून-व्यवस्था का मखौल है।

वक्तव्य में ट्रंप ने कहा कि, पाम बीच पर स्थित मारा लागो क्लब के मेरे परिसर पर भारी तादाद में एफबीआई कर्मचारी पहुंचे हुए हैं। उन्होंने मेरे सेफ को भी तोड़ डाला। डोनॉल्ड ट्रंप के बेटे रिक ट्रंप ने फॉक्स न्यूज़ को बताया कि एफबीआई के कर्मचारी परिसर में हर तरफ बिखरे हुए हैं और उन्हें किस चीज की तलाश है ये स्पष्ट नहीं। वे परिसर की हर चीज़ को खंगाल रहे हैं। उन्होंने कोई कोना बाकी नहीं छोड़ा है।

एफबीआई को किस चीज़ की तलाश ?

एफबीआई ने आधिकारिक तौर पर इस रेड के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है लेकिन एजेंसी के करीबी सूत्रों के अनुसार, एफबीआई को एक बक्से की तलाश है जिसें कथित तौर पर ट्रंप अपने साथ जनवरी 2021 में व्हाइट हाउस छोड़ते वक्त अपने साथ ले आए थे। बताया जाता है कि इस बक्से में संवेदनशील सरकारी दस्तावेज थे।

अपुष्ट खबरों के अनुसार, एफबीआई को इस बात की आशंका है पूर्व राष्ट्रपति ने या तो इन दस्तावेजों को नष्ट कर दिया है या फिर उन्हें कहीं छिपा कर रखा है। यहां तक कहा जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति ने इन दस्तावेजों को अपने शौचालयों के जरिए फ्लश कर दिया है।

क्या कहता है अमेरिकी कानून ?

यूएस कोड के टाइटल 18 का सेक्शन 2071 इस तरह के मामलों पर कानूनी प्रावधानों को स्पष्ट करता है। इसके अनुसार, सरकारी दस्तावेजों को लेकर नियम बहुत स्पष्ट हैं। अगर किसी व्यक्ति के पास इस तरह के दस्तावेज हैं और वो उन्हें जानबूझ कर, अवैध तरीके से अपने पास रखता है या उसे नुकसान पहुंचाता है, उसे नष्ट करता है या उसे उसके स्थान से हटाता है तो वह कानून का उल्लंघन करता है।

ऐसा करने वाला अगर मौजूदा वक्त में सेवारत है तो उसे तुरंत ये दस्तावेज सरकार को सौंप देना चाहिए और ऐसे व्यक्ति को कानून के अनुसार भविष्य में अमेरिका में किसी भी पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाना चाहिए।

ट्रंप ने क्यों दिया राजनीतिक रंग

पूर्व राष्ट्रपति ने आरोप लगाया है कि, अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी की सरकार ने उन्हें भविष्य में किसी भी राजनीतिक गतिविधि से दूर रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई की है। आपको बता दें कि, पूर्व राष्ट्रपति ने पहले घोषणा की थी कि वे फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव लडेंगे। हाल फिलहाल में, अमेरिका में हुए चुनावों में ट्रंप समर्थित उम्मीदवारों को बड़ी जीत मिली है और ट्रंप इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं।

फोटो सौजन्य- सोशल मीडिया       

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments