HomePress Releaseहेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को ओमिक्रॉन संक्रमण को भी कवर करना होगा :...

हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को ओमिक्रॉन संक्रमण को भी कवर करना होगा : इरडा

spot_img

नई दिल्ली (गणतंत्र भारत के लिए न्यूज़ डेस्क ) कोरोना संक्रमण के साथ ऐसी जानकारियां सामने आईं कि स्वास्थ्य बीमा करने वाली कंपनियां इस संक्रमण से बीमार हुए लोगों को बीमा कवर देने में आनाकानी कर रही हैं। बाद में सरकार और बीमा रेगुलेटर इरडा की सख्ती के बाद इलाज के खर्च को बीमा कंपनियां देने को तैयार हुईं।

अब कोविड-19 के नए वैरियंट ओमिक्रॉन का मामला सामने आया है। बीमा रेगुलेटर इरडा ने स्पष्ट किया है कि कोविड-19 का इलाज़ कवर करने वालीं बीमा पॉलिसी में ओमिक्रॉन वेरियंट के संक्रमण के इलाज का खर्च भी कवर किया जाएगा।

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, सभी सामान्य एवं स्वास्थ्य बीमा कंपनियों द्वारा जारी होने वालीं सभी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी जो कोविड-19 के इलाज का खर्च कवर करती हैं वे पॉलिसी के नियम और शर्तों के अनुसार ओमिक्रॉन वेरियंट का इलाज भी कवर करेंगी।

इरडा ने ओमिक्रॉन वेरियंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीमा कंपनियों को ये निर्देश जारी किया है। इरडा ने बीमा कंपनियों को उनके सेवा प्रदाता और अस्पतालों के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए भी कहा है ताकि बीमाधारकों को अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में तेज़ी के साथ कैशलैस सुविधा मिल सके।

अप्रैल 2020 में इरडा ने ये स्पष्ट किया था कि अस्पताल में भर्ती होने के खर्च को कवर करने वाली सभी बीमा पॉलिसी कोविड-19 संक्रमण में अस्पताल में भर्ती होने का खर्च भी कवर करेंगी।

ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से उछाल

देश में ओमिक्रॉन के मामले बहुत तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले 4000 को पार कर गए हैं। मुंबई में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया है कि दिल्ली में कोविड संक्रमण के 80 प्रतिशत मामले ओमिक्रॉन के हैं। देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के लगभग 34 हजार मामले सामने आए है।

फोटो सौजन्य- सोशल मीडिया

Print Friendly, PDF & Email
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments