Homeपरिदृश्यटॉप स्टोरीक्या केके की मौत के पीछे कोई साजिश है ? चेहरे...

क्या केके की मौत के पीछे कोई साजिश है ? चेहरे पर चोट के निशान क्यों ?

spot_img

कोलकाता (गणतंत्र भारत के लिए न्यूज़ डेस्क) : क्या मशंहूर गायक के,के, की मौत किसी साजिश का हिस्सा है ? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। केके की अननैचुरल डेथ की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने ‘असामान्य मौत’ का केस दर्ज किया है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही निधन की असल वजह सामने आ सकेगी। परिवार की अनुमति के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

केस दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस न्यू मार्केट होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जहां केके रुके हुए थे. साथ ही पुलिस होटल स्टाफ और आयोजकों से पूछताछ कर सकती है।

बीजेपी ने उठाए सवाल

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी नेता दिलीप घोष ने केके की मौत को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि, जिस तरह से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था क्या वो सही था। उसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, भीड़ कैपेसिटी से ज़्यादा और एसी बंद, पता नहीं इसी कारण उनकी तबीयत बिगड़ी या कुछ और ही हुआ।

ममता ने हर संभव मदद का भरोसा दिया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केके की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, केके के आकस्मिक और असामयिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं। मेरे सहयोगी ये सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि उनके परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। मेरी गहरी संवेदनाएं।

आपको बता दें कि, जाने-माने गायक केके का पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ था। कोलकाता में एक लाइव शो के बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। उन्हें सीएमआरआई अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके के लाखों चाहने वाले थे। भारतीय सिने जगत की मश्हूर हस्तिय़ों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके दुख और संवेदना प्रकट की है।

फोटो सौजन्य- सोशल मीडिया   

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments