Homeइन फोकसअन्यराष्ट्रीय एमएसएमई अभियान के सदस्यों ने श्री नवनीत सहगल के साथ की...

राष्ट्रीय एमएसएमई अभियान के सदस्यों ने श्री नवनीत सहगल के साथ की बैठक

spot_img

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एमएसएमई अभियान के सदस्यों ने आज यहां लोक भवन में अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम श्री नवनीत सहगल के साथ बैठक की और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एम एस एम ई योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा केंद्र सरकार के एम एस एम ई मंत्रालय द्वारा आयोजित इस विशेष अभियान के उद्देश्यों की जानकारी दी।


      इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने उन्हें और उनकी टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश में व्यापक रूप से एम एस एम ई योजनाओं के लिए जागरुकता अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर बड़ी संख्या में नई इकाइयों की स्थापना कराई गई है। साथ ही पूर्व से स्थापित इकाइयों को सहयोग देकर उनके व्यवसाय का विस्तार भी कराया गया है। वर्ष 2020-21 में 73,765 करोड़ का ऋण वितरण किया गया, जो विगत 04 वर्षों में 2.5 गुना से अधिक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 34,80,596 नई एमएसएमई इकाइयों को ऋण वितरण किया गया, जिसके माध्यम से लगभग 63 लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हुए।  इस प्रकार विगत 04 वर्षों में लगभग 80 लाख एमएसएमई इकाइयों को ऋण उपलब्ध कराते हुए 1.50 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा गया।


      अभियान दल के प्रमुख श्री हरेन्द्र प्रताप सिंह, उप निदेशक(प्रचार) एवं मुख्य संपादक, लघु उद्योग समाचार ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि एम एस एम ई की योजनाओं की जानकारी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए सड़क मार्ग से यात्रा करते हुए यह अनोखी पहल की गई है। यह अभियान 27 नवंबर को दिल्ली से आरंभ किया गया है, जिसे केंद्रीय एम एस एम ई मंत्री श्री नारायण राणे ने शुभकामनाओं के साथ विदा किया है। पांच राज्यों की यात्रा करने के बाद यह अभियान दिल्ली में 8 दिसंबर को संपन्न हो रहा है।


      अभियान दल के अन्य सदस्य हैं डा हरीश यादव, सहायक निदेशक, श्री प्रवीण धुर्वे, सीनियर फैकल्टी, इडमी और सुश्री मंजरी मिश्रा, मीडिया नवोन्मेषी। अपर मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक में एफ एफ डी सी, कन्नौज के प्रधान निदेशक श्री शक्तिविनय शुक्ल ने भी भाग लिया। इससे पहले राष्ट्रीय एम एस एम ई अभियान दल ने एन बी आर आई और जिला उद्योग केन्द्र के साथ बैठक कर एम एस एम ई जागरूकता अभियान की जानकारी दी। एन बी आर आई की बैठक में देश भर के सी एस आई आर के अनेक निदेशक एवं उद्यमियों ने भाग लिया। जिला उद्योग केंद्र द्वारा आयोजित बैठक में उद्यम एसोसिएशन के पदाधिकारियों और एम एस एम ई- डी आई , कानपुर के सहायक निदेशक श्री संदीप कुमार गुप्ता और लखनऊ के उद्योग उपायुक्त श्री मनोज कुमार चोरसिया ने भी संबोधित किया।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments