Homeगेम चेंजर्स‘नायका’ की इस ‘नायिका’ ने रच दिया पराक्रम का इतिहास

‘नायका’ की इस ‘नायिका’ ने रच दिया पराक्रम का इतिहास

spot_img

नई दिल्ली (गणतंत्र भारत के लिए सुहासिनी) : कुछ नया करने की ठानों तो मानो पूरी कायनात आपके साथ जुट जाती है। 50 की उम्र में जमी जमाई नौकरी, डायरेक्टर का पद और शानदार तनख्वाह। लेकिन मन इतने पर मानने को तैयार नहीं। बस, छोड़ दी नौकरी और कुछ नया करने की तरफ कदम बढ़ा दिया। हम जिक्र कर रहे हैं ऑनलाइन ब्यूटी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म नायका  की संस्थापक फाल्गुनी नायर की।

फाल्गुनी ने देश के अरबपतियों के क्लब में धमाकेदार एंट्री की है। बताया जा रहा है कि वे देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला अरबपति बन गई हैं। बुधवार को नायका के आईपीओ की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई और उसमें 90 प्रतिशत की तेजी आई और निवेशक मालामाल हो गए।

फाल्गुनी ने 1985 में एमबीए करने के बाद करीब 36 साल नौकरी की। उन्होंने पहली नौकरी एएफ फर्गुसन में की। फाल्गुनी अवीवा इंश्योरेंस, डाबर इंडिया और टाटा मोटर्स में बोर्ड सदस्य के रूप में काम कर चुकी हैं। 2012 में नायका शुरू करने से पहले वे कोटक महिंद्रा बैंक में एमडी का पद संभाल रही थीं। यहां उन्होंने तकरीबन दो दशक काम किया।

फाल्गुनी मानती हैं कि, कोई भी काम शुरू करने के लिए उम्र की सीमा नहीं देखी जाती, बस जुनून होना चाहिए। वे खुद को एक उद्यमी कहलाना पसंद करती हैं। उनका कहना है कि, उद्यम, उद्यम है इसमें महिला और पुरुष जैसा कुछ भी नहीं। तभी तो उन्होंने नायका के सीईओ पद की जिम्मेदारी अपनी बेटी अद्वैता को सौंप रखी है।  

नायका की पैरेंट कंपनी एफएनएस ई कॉमर्स वेंचर लिमिटेड है। स्टॉक मार्केट पर लिस्टिंग के साथ ही कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। और इसका मार्केट कैप एक लाथ करोड़ रुपए तक पहुंच गया। शेयर मार्केट में लिस्टिंग के साथ ही फाल्गुनी नायर की संपत्ति 5.6 अरब डॉलर पर पहुंच गई। एक जानकारी के अनुसार, नायका ऐप को अगस्त 2021 तक 5.58 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया था।

नायका ने अपना पहला फिजिकल स्टोर 2014 में शुरू किया था। आज की तारीख में 40  शहरों में इसके 80 फिजिकल स्टोर मौजूद हैं। कंपनी को मार्च 2021 में खत्म हुए वित्तीय वर्ष में करीब 61 करोड़ रुपयों का मुनाफा हुआ था जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में उसे 16 करोड़ रुपए से अधिक का घाटा झेलना पड़ा था।

निश्चित रूप से नायका की इस नायिका के जीवन से उन तमाम लोगों को प्रेरणा मिलेगी जो जिनमें कुछ करने की इच्छा तो है लेकिन हौसले की कमी है। फाल्गुनी भारतीय गणतंत्र के उस पराक्रम की तस्वीर हैं जो कुछ कर गुजरने के लिए बड़े से बड़ा जोखिम लेने में भी नहीं चूकता।

फोटो सौजन्य- सोशल मीडिया

Print Friendly, PDF & Email
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments