ओबामा की किताब : राहुल, मनमोहन, सोनिया सबका जिक्र, मोदी सीन से ही गायब !

423

नई दिल्ली ( गणतंत्र भारत के लिए आशीष मिश्र): अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने  संस्मरणों पर आधारित अपनी  किताब ए प्रॉमिस्ट लैंड में दुनिया भर के तमाम नेताओँ के बारे में अपनी राय को जाहिर किया है। ओबामा ने इस किताब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के बारे में टिप्पणी की है। उन्होंने राहुल गांधी के बारे में लिखा है कि, राहुल गांधी एक “नर्वस और तैयारी करते“ ऐसे छात्र की तरह लगे जो अपने शिक्षक को प्रभावित करना चाहता है, मगर उसके भीतर “विषय का मास्टर“ बनने के लिए जुनून या योग्यता की कमी है।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र करते हुए बराक ओबामा ने लिखा कि उनमें गजब की प्रभावित करने वाली ईमानदारी है। डॉक्टर मनमोहन सिंह व्हाइट हाउस में ओबामा के पहले स्टेट गेस्ट बने थे।  

आश्चर्य की बात ये है कि, ओबामा ने जहां भारत में कांग्रेस के कई नेताओं के बारे में बेबाकी से अपनी राय सामने रखी वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई बार मुलाकात के बाद भी ओबामा ने अपनी किताब में उनके बारे में कोई जिक्र ही नहीं किया। ओबामा ने दो बार भारत की भी यात्रा की थी और साल 2015 में तो वे गणतंत्र दिसव समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।

768 पन्नों की इस किताब में ओबामा ने उन संस्मरणों को जिक्र किया है जो उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत से लेकर शिखर तक पहुंचने के दौरान उन्हें हासिल हुए। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अगले हफ्ते प्रकाशित होने वाली इस किताब की समीक्षा जारी की है।  

दिलचस्प है कि, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने इससे पहले भी कई किताबें लिखीं है जिसमें ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर, द ऑडेसिटी ऑफ होप और चेंज वी कैन बिलीव इन जैसी पुस्तकें भी शामिल हैं।  

फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया

Print Friendly, PDF & Email

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here