रेखा भार्गव बनी आश्रय वेलफेयर फाउंडेशन की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष

307

नई दिल्ली, 29 जुलाई (गणतंत्र भारत के लिए न्यूज़ डेस्क ) : दिल्ली के कॉंस्टीट्यूशन क्लब में 28 जुलाई को आश्रय वेलफेयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया की बैठक का आयोजन  किया  गया। बैठक में फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ० कुलभूषण एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुधांशु वत्स उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आश्रय वेलफेयर फाउंडेशन के एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर सुधांशु वत्स ने कहा कि उनकी संस्था देश के विभिन्न प्रदेशों में सेवा के अनेक कार्य कर रही है।

फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण ने इस अवसर पर कहा कि फाउंडेशन अपने सहयोगी संस्थान के साथ मिलकर आयुर्वेदिक औषधियों के क्षेत्र में रिसर्च एवं डवलपमेंट का कार्य भी कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके साथ फाउंडेशन द्वारा बच्चों को उचित शिक्षा व्यवस्था के लिए गुरुकुल विद्यालयों में सेवा सहयोग निरंतर जारी है। इस अवसर पर डॉ कुलभूषण एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर  सुधांशु वत्स के द्वारा समाज में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने के लिये दिल्ली निवासी श्रीमति रेखा भार्गव को आश्रय वेलफेयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया का दिल्ली प्रांत का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर श्रीमति रेखा भार्गव (नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष) ने बताया कि दिल्ली प्रांत में विशेषकर चिकित्सा आयुष के क्षेत्र में सेवा कार्य को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण को लेकर विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से समाज सेवा के कार्यों का विस्तार किया जाएगा साथ ही कृषि क्षेत्र में भी जड़ी-बूटियों के संवर्धन हेतु कार्य किये जाएंगे।

फोटो सौजन्य- आश्रय वेलफेयर फाउंडेशन  

Print Friendly, PDF & Email

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here