हैदराबाद (गणतंत्र भारत के लिए लेखराज) : संध्या देवनाथन मेटा इंडिया की हेड और वाइस प्रेसीडेंट बनाई गई हैं। वे एक जनवरी 2023 को अपना पद संभालेंगी। संध्या ने 2016 में मेटा में नौकरी शुरू की थी। इसके बाद वे यहां लगातार तरक्की करते हुए मेटा इंडिया के हेड के पद तक पहुंच गईं।
मेटा ने संध्या की नियुक्ति के बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, संध्या देवनाथन कंपनी के इंडिया चार्टर का नेतृत्व करेंगी। मेटा भारत की प्रमुख ब्रांड्स, क्रिएटर्स, एडवर्टाइजर्स और पार्टनरों के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को लगातार आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है ताकि वो भारत में अपने राजस्व में और इज़ाफ़ा कर सके। मेटा ने उम्मीद जताई है कि संध्या देवनाथन के योगदान से कंपनी भारत में अपने वांछित उद्देश्यों को पूरा कर पाने में सफल होगी।
संध्या देवनाथन की नियुक्ति से पहले मेटा के इंडिया हेड के तौर पर काम कर रहे अजीत मोहन ने इस्तीफा दे दिया था।
कौन हैं संध्या देवनाथन ?
संध्या देवनाथन ने आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम की आंध्र प्रदेश युनिवर्सिटी से 1994 से 1998 के दौरान केमिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है। उसके बाद उन्होंने दिल्ली से एमबीए किया। उन्होंने मेटा में काम शुरू करने से पहले कई कंपनियों में काम किया। वे पिछले छह वर्षों से लगातार मेटा में काम कर रही थीं। इस समय वे सिंगपुर में तैनात हैं। वे जनवरी में भारत आकर आपना काम शुरू करेंगी।
भारत के लिए काम करना सम्मान की बात
मेटा में बतौर इंडिय़ा हेड निय़ुक्त होने के बाद संध्या देवनाथन ने अपने मित्रों और सहपाठिय़ों से खुशी जताते हुए कहा कि, मैं भारत के लिए काम करने में सम्मानित महसूस कर रही हूं।
वैसे संध्या आमतौर पर सोशल मीडिया और मोबाइल फोन से दूरी बना कर रखती हैं। सहपाठियों के व्हाट्सअप ग्रुप में भी वे आमतौर पर खामोश ही रहती हैं। लेकिन उन्होंने अपनी इस नई नियुक्ति के बाद अपने सहपाठियों के बधाई संदेश पर धन्यवाद देते हुए अपनी चुप्पी की वजह भी बताई। उन्होंने बताया कि उनका मोबाइल आमतौर पर साइंलेट मोड में रहता है और वे न तो तुरंत मैसेज देख पाती हैं और न ही उनका जवाब दे पाती है।
फोटो सौजन्य-सोशल मीडिया