Homeइन फोकसअन्य'स्पिड' संस्था ने मनाया मासिक धर्म संस्था दिवस, जागरूकता बढ़ाने पर जोर

‘स्पिड’ संस्था ने मनाया मासिक धर्म संस्था दिवस, जागरूकता बढ़ाने पर जोर

spot_img

नई दिल्ली (विज्ञप्ति) : स्पिड संस्था ने गत 27 मई को मासिक धर्म संस्था दिवस मनाया। कार्यक्रम का उद्देश्य मासिक धर्म से जुड़ी कई तरह की वर्जनाओ को तोड़ने और जागरूकता पैदा करने पर था।

इस कार्यक्रम में सुश्री नामग्याल आगमो (IAS) SDM कापसहेड़ा ,  श्रीमती एलिज़ाबेथ ( डायरेक्टर ऑपरेशन एंड पार्टनरशिप AHF / India Cares, बिस्मा AHF, श्रीमती पूर्णिमा पंडा ( मेंबर CWC) , श्रीमान नवीन कोटिया (NULM – SW Delhi), श्रीमान विजेंद्र कुमार  (TMF), श्रीमती निधी द्विवेदी ( मेंबर DCPCR), श्री कुमार आदित्य ( Amity University),  प्रोफेसर उमेश चंद यादव (JNU), श्रीमती सुनंदा भंडारी (एक जीवन हमारी प्रेरणा)  व स्पिड संस्था की Vice President श्रीमती ललिता S.A और श्री अवदेश यादव ( CEO-SPID) व अन्य लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुवात में अवधेश यादव (CEO) के माध्यम से सभी उपस्थित मुख्य अतिथियों व उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके अलावा स्पिड संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम व पिछले 10 दिनों से चलाए जा रहे माहवारी स्वच्छता दिवस जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया। अवधेश यादव ने बताया कि संस्था द्वारा महिलाओं व किशोरियों को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक लगभग 1000 महिलाओं व किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराया जा चुका है। इस दौरान कई महिलाओं ने अपनी शारीरिक समस्या के विषय में खुलकर बात कि तथा माहवारी के दौरान किए जाने वाले छुआछूत के संदर्भ में भी अपने विचार खुलकर रखे।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्रीमती एलिजाबेथ (AHF/ India Cares) ने कहा कि महावारी स्वच्छता दिवस अभियान AHF द्वारा 35 देशों में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, AHF/ India Cares के द्वारा एक सर्वे किया गया जिसमें ये पता चला कि 50,000 महिलाएं माहवारी के समय कुछ भी इस्तेमाल में नहीं लेती हैं और न ही महिलाओं को माहवारी के विषय में कुछ जानकारी है । उन्होंने ये भी बताया गया कि इस सर्वे में यह भी पता चला कि माहवारी के कारण काफी लड़कियां अपना स्कूल छोड़ देती है।

कार्य़क्रम में सुश्री नामग्याल अंगमा IAS (SDM कापसहेड़ा) जी ने कहा कि, महावारी स्वच्छता दिवस सिर्फ एक दिन ही नहीं बल्कि रोज मनाना चाहिए।

स्पिड संस्था की कर्मचारी श्रीमती कविता ने संस्था की तरफ से पिछले 10 दिन से चलाए जा रहे माहवारी स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया गया कि ये अभियान 5 क्षेत्रों में पिछले 10 दिनों से चलाया जा रहा है और महावारी के विषय पर लड़कियों के साथ-साथ लड़कों को भी जागरूक किया गया है।

श्रीमती सुनंदा (एक जीवन हमारी प्रेरणा) ने माहवारी के दौरान खानपान का किस प्रकार शरीर का ध्यान रखा जाए इस बारे में बच्चों को जानकारी दी। इस दौरान, निधि द्विवेदी (मेंबर DCPCR)  ने बच्चों को साफ-सफाई और माहवारी मिथों को दूर करने के विषय में जानकारी दी।

फोटो- स्पिड

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments