पटना, 01 अक्टूबर (गणतंत्र भारत के लिए राजेश कुमार): पटना हाईकोर्ट के सामने एक विचित्र मामला सामने आया है। अदालत के सामने एक महिला वकील ने एक ऐसी याचिका दायर की है जिससे राजनीति के साथ नौकरशाही के गलियारे में हड़कंप मच गया है। महिला वकील ने आरोप लगाया है कि उसके साथ एक पूर्व विधायक औरर एक आईएएस अफसर ने लगातार रेप किया। साल 2018 में उन्हें एक बेटा पैदा हुआ है और अब उस बच्चे का बाप कौन है ये पता लगाने के लिए उस अफसर और पूर्व एमएलए के डीएनए की जांच कराई जाए।
याचिका में क्या कहा गया
याचिका में महिला वकील ने कहा कि, मेरा रेप हुआ था, मेरे बच्चे के पिता आईएएस हैं या पूर्व विधायक, डीएनए जांच कर पता लगाया जाए, ताकि बच्चे को पिता का नाम मिल सके। याचिका में बताया गया कि उनके बेटे का जन्म 25 दिसंबर 2018 को हुआ था। उससे पहले एक आईएएस अधिकारी और पूर्व विधायक ने कई बार उनका रेप किया जिसके बाद वे गर्भवती हो गई। वे डीएनए टेस्ट के जरिए जानना चाहती है कि उसके चार साल के बच्चे का पिता कौन है?
महिला ने अपनी याचिका में कहा है कि उसे राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाने का झांसा देकर पूर्व विधायक ने बलात्कार किया। बाद में पूर्व विधायक के साथ राज्य के एक आईएएस अधिकारी ने भी उसके साथ रेप किया। बलात्कार का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बार-बार संबंध बनाया गया। इसके बाद वे गर्भवती हो गई। उन्होंने चार साल पहले एक बच्चे को जन्म दिया। अर्जी में ये भी बताया गया है कि उसके पूछने पर पूर्व विधायक ने बच्चे का पिता होने से इंकार कर दिया।
निगाहें हाईकोर्ट के आदेश पर टिकीं
गणतंत्र भारत के पास पूर्व एमएलए और आईएएस अफसर का नाम मौजूद है लेकिन मामला न्यायालय के सामने विचारधीन होने के कारण नामों को उजागर नहीं किया जा रहा है। अदालत अगर इस मामले का नोटिस लेती हैं और डीएनए जांच का आदेश देती है तो उन नामों को उजागर कर दिया जाएगा।
फिलहाल, हाईकोर्ट के सामने इस याचिका के दायर होते ही राजनीति और नौकरशाही में एकसाथ हड़कंप मच गया है। पूर्व विधायक ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है जबकि आईएएसस अफसर ने मामले पर चुप्पी साध रखी है।
फोटो सौजन्य- सोशल मीडिया