मुजफ्फरनगर (गणतंत्र भारत के लिए न्यूज़ डेस्क) : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर दूसरे स्कूल में ले जाकर छात्राओं से कथित यौन शोषण का मामला सामने आया है। 17 छात्राओं की शिकायत पर इस मामले में दो स्कूलों के मैनेजरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना को 15 दिनों से ज्यादा हो चुका है लेकिन अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।
घटना 17 नवंबर की रात की बताई जाती है। लड़कियों को कथित तौर पर खाने में नशीला पदार्थ देकर उनका शोषण किया गया था। मामला प्रकाश में तब आया जब दो छात्राओं के परिजनों ने हाल ही में पुरकाजी के बीजेपी विधायक प्रमोद अटवाल से संपर्क किया। अंग्रेज़ी अख़बर इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ये निजी स्कूल सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर छात्राओं को एक दूसरे स्कूल में ले गया था। अभिय़ुक्तों में से एक उस स्कूल का मैनेजर है जहां पर छात्राएं पढ़ती हैं जबकि, दूसरा अभियुक्त उस स्कूल का मैनेजर है जहां पर छात्राओं को ले जाया गया था।
जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है। अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों आरोपी इस कारण अपराध कर पाए क्योंकि छात्राओं के परिजन बेहद ग़रीब हैं और जब छात्राओं को परीक्षा के नाम पर ले जाया गया तो उन्होंने सवाल नहीं किया।
एफ़आईआर के अनुसार, नशीला पदार्थ खिलाने के बाद 17 छात्राएं बेसुध हो गईं और अगले दिन घर लौटीं। उनको धमकी दी गई थी कि वे किसी को भी इस घटना के बारे में न बताएं वरना उनके परिजनों को मार दिया जाएगा।
घटना का पता तब चला जब परिजनों ने स्थानीय विधायक से संपर्क किया। विधायक ने इस बारे में एसएसपी अभिषेक यादव से बात की और उसके बाद जांच शुरू हो पाई। एफआईआर में बताया गया है कि, छात्राओं के स्कूल के मैनेजर ने 17 नवंबर को परिजनों से संपर्क किया था और उनसे कहा था कि 10 वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए छात्राओं को एक अलग स्कूल में ले जाया जाएगा जबकि, उसी क्लास के लड़कों के परजनों से ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया।
मुजफ्फरनगर के एसएसपी एभिषेक यादव का कहना है कि, संबंधित पुलिस थाने के इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है और उनके ख़िलाफ़ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उम्मीद है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फोटो सौजन्य- सोशल मीडिया