HomeअंदरखानेJIFFY.ai ने फंडिंग के सीरीज बी राउंड में 53 मिलियन डॉलर जुटाए

JIFFY.ai ने फंडिंग के सीरीज बी राउंड में 53 मिलियन डॉलर जुटाए

spot_img

Business Wire IndiaJIFFY.ai, पुरस्‍कार प्राप्‍त ऐप आधारित लो-कोड/नो-कोड इंटेलीजेंट ऑटोमेशन प्‍लेटफॉर्म, ने आज अपने फंडिंग के सीरीज बी राउंड के तहत 53 मिलियन डॉलर की राशि जुटाने की घोषणा की है। ऐट रोड वेंचर्स, फिडेलिटी द्वारा समर्थित एक प्रमुख वैश्विक निवेश इकाई ने निवेश के इस दौर का नेतृत्‍व किया, और इस राउंड में वेंचर कंपनियों आयरन पिलर, आर-स्‍क्‍वैयर्ड सहित मौजूदा निवेशकों नेक्‍सस वेंचर पार्टनर्स, रिएक्‍शन कैपिटल और रिब्राइट पार्टनर्स की भागीदारी देखने को मिली।

JIFFY.ai ने अपना दायरा और विपणन संबंधी प्रयासों को बढ़ाने में इस रकम का इस्‍तेमाल करने की योजना बनाई है। साथ ही यह अपने हाइपरऐप प्‍लेटफॉर्म को भी उन्‍नत करेगा। जोकि रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (आरपीए), इंटेलीजेंट डॉक्‍युमेंट प्रोसेसिंग, और नो-कोड वर्कफ्‍लो प्रबंधन एवं सॉफ्‍टवेयर निर्माण का संयोजन करता है।

JIFFY.ai के सह-संस्‍थापक एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी बाबू सिवदासन ने कहा, “इस फंडिंग से भविष्‍य के स्‍वायत्‍त उपक्रमों को बनाने में मदद करने के हमारे मिशन को तेजी मिलेगी। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और स्‍वचालन को लागू करेंगे ताकि उपक्रम संबंधी परिचालनों में बदलाव ला सकें। हम अपने इंटेलीजेंट ऑटोमेशन प्‍लेटफॉर्म को मजबूत बनाने पर ध्‍यान दे रहे हैं जोकि संगठनों को बतौर स्‍वायत्‍त उपक्रम खुद को कंपोज, कॉन्फिगर करने, निगरानी करने और इस दर्जे को बरकरार रखने में सक्षम बनाएगा। प्‍लेटफॉर्म का उपयोग कर, वे स्‍वचालित कारोबारी क्षमताओं को असेंबल करने में समर्थ होंगे जिनकी मदद से बेहद कम या बिना किसी अतिरिक्‍त संसाधन एवं परिचालनगत खर्च के बदलती जरूरतों के बारे में जानने और उन्‍हें अपनाने में आसानी होगी। यह निवेश आरपीए एवं नो-कोड क्षेत्रमें एक डिसरप्‍टर के तौर पर जारी JIFFY.ai की निरंतर प्रगति का प्रमाण है।”

JIFFY.ai के क्‍लाउड-नेटिव उपक्रम-दर्जे के प्‍लेटफॉर्म द्वारा कारोबारी उपयोक्‍ताओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ), मशीन लर्निंग, नैचुरल लैंग्‍वेज प्रोसेसिंग और एना‍लिटिक्‍स की ताकत लाई गई है। यह उन्‍हें संपूर्ण कारोबारी प्रक्रिया स्‍वचालन और जीवनचक्र प्रबंधन समाधानों को प्रदान करने में सशक्‍त बनाता है ताकि दक्षता बढ़ाई जा सके, परिचालन खर्च (ऑपेक्‍स लागत) को कम किया जा सके, और निवेश पर तेजी से रिटर्न मिल सके।

फॉर्च्‍यून ग्‍लोबल 500 सहित बैंकिंग एवं वित्‍तीय सेवा, मीडिया एवं विज्ञापन, विनिर्माण, इलेक्ट्रिककम्‍युनिकेशंस, वित्‍त एवं लेखा, और यात्रा जैसे विभिन्‍न उद्योगों के दिग्‍गज इस प्‍लेटफॉर्म पर निर्मित बेहद दक्ष स्‍वचालित वर्कफ्‍लोज एवं प्रक्रियाओं का इस्‍तेमाल कर रहे हैं।

निवेश पर अपनी बात रखते हुए, श्‍वेता भाटिया, पार्टनर एवं हेड, टेक्‍नोलॉजी इन्‍वेस्‍टमेंट इंडिया, ऐट रोड्स वेंचर्स ने कहा, “कारोबारी प्रक्रियाओं का स्‍वचालन खासतौर से महामारी के बाद उपक्रमों के डिजिटल बदलाव के एजेंडा का अभिन्‍न स्‍तंभ बन चुका है। JIFFY.ai का स्‍वचालन को लेकर एआइ-संचालित दृष्टिकोण अनूठा है और तेज एवं अधिक स्‍थायी आरओआइ के साथ इसका एकीकृत, मॉड्युलर, एवं इंटेलीजेंट समाधान शानदार साबित हुआ है। हम उपक्रमों को बड़े पैमाने पर स्‍वचालन के फायदों का लाभ उठाने में मदद करने के बाबू और उनकी टीम के साथ उनके मिशन में साझेदारी करके उत्‍साहित हैं।”

गार्टनर ने अनुमान लगाया है कि कारोबारसे संचालित हाइपरऑटोमेशन की जरूरतें 2022 में लो-कोड अनुकूलन के लिए शीर्ष तीन संचालकों में से एक होंगी। उन्‍होंने अनुमान लगाया है कि लो-कोड 2024 तक ऐप्‍लीकेशन विकास संबंधी 65% से ज्‍यादा गतिविधियों के लिए जिम्‍मेदार होगा। साथ ही डिजिटल समाधानों को लाने का दबाव भी अधिक होगा क्‍योंकि वैश्विक महामारी के आने से इस अनुकूलन में तेजी आई है।

संजय पूनेन, एसएपी के पूर्व प्रेसिडेंट और वीएमवेयर के सीओओ ने बताया, “संज्ञानज्ञत्‍मक तकनीकों से संचालित डिजिटल रूपांतरण में महामारी के बाद की दुनिया में काफी अहम परिवर्तन देखने को मिल रहा है। JIFFY.ai द्वारा इन तकनीकों का आकर्षक सुइट ऑफर किया जाता है जोकि लंबवत रूप से एकीकृत अनुप्रयोगों के साथ डिजिटल रूपांतरण को ताकत देता है। वे स्‍वायत्‍त, एआइ-चालित मिडल एवं बैक-ऑफिस के साथ अंतिम उपयोक्‍ता के एक भागीदारीपूर्ण, ओम्‍नी-चैनल अनुभव का संयोजन करते हैं।”

इंटेलीजेंट ऑटोमेशन विचारक, लेखक और प्रभावशाली व्‍यक्तित्‍व पास्‍कल बॉर्नेट ने कहा, “इंटेलीजेंट ऑटोमेशन (आइए) रूपांतरण का दायरा बढ़ाना एक ऐसी चीज है जिसे दुनिया भर की अधिकांश कंपनियां लक्षित कर रही है। मेरे शोध के अनुसार, एक ही प्‍लेटफॉर्म पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, स्‍वचालन और लो-कोड जैसी क्षमताओं का संयोजन करना लक्ष्‍य तक पहुंचने के लिए एक महत्‍वपूर्ण संपदा है। यह अधिकांश जटिल यूज केसेस के स्‍वचालन को सक्षम बनाती है। साथ ही कंपनी में ज्‍यादातर लोगों को संलग्‍न करती है और उन्‍हें सशक्‍त बनातीहै। इसमें कोई संदेह नहीं है कि JIFFY.ai बाजार में मौजूद अंतर को भरने की अपनी राह पर अग्रसर है और यह आइए का बड़े पैमाने पर लाभ उठाकर कंपनियों के लिए प्रमुख इनैबलर बनता जा रहा है।”
 
पिछले कुछ सालों से, JIFFY.ai ने विभिन्‍न क्षेत्रों में अपने ग्राहकों की संख्‍या को उल्‍लेखनीय रूप से बढ़ाया है। इनमें से लगभग सभी इनोवेटर्स ने माना है कि उपक्रम स्‍वचालन ने उन्‍हें दक्षता को कई गुणा बढ़ाने और हर साल लाखों मिलियन डॉलर की बचत करने में मदद की है।
 
मोहनजीत जॉली, पार्टनर, आयरन पिलर ने कहा, “आयरन पिलर की टीम JIFFY.ai में निवेश करके बहुत प्रसन्‍न है। हमें एक यादगार टीम और सह-निवेशकों के साथ शामिल होकर भी बहुत खुशी हो रही है। हम सभी अगली पीढ़ी के इंटेलीजेंट उपक्रम प्रक्रिया स्‍वचालन में लीडर बनाने में मदद करेंगे। JIFFY.ai ने आसानी से एंटरप्राइज वर्कफ्‍लोज बनाने का संयोजन एआइ, एमएल, आइडीपी और अन्‍य प्रमुख तकनीकों की ताकतके साथ किया है ताकि एक शक्तिशाली, व्‍यापक समाधान प्रदान किया जा सके। इसमें कोई आश्‍चर्य की बात नहीं है कि JIFFY.ai के उपक्रम ग्राहकों के वरिष्‍ठ कार्यकारियों ने इस राउंड में भी निवेश किया है। हम लो-कोड/नो-कोड आधारित उपक्रम ऐप्‍लीकेशंस की अगली पीढ़ी में दिग्‍गज बनने के लिए JIFFY.ai के सफर का हिस्‍सा बनने के लिए उत्‍साहित हैं।”
 
जिष्‍णु भट्टाचार्जी, नेक्‍सस वेंचर पार्टनर्स के प्रबंध निदेशक ने कहा, “JIFFY.ai’s का इंटेलीजेंट ऑटोमेशन प्‍लेटफॉर्म नो-कोड डेवलपमेंटइंजन से पावर्ड है और यह वैश्विक उपक्रमों के डिजिटल रूपांतरण को तेजी देने के लिए पूरी तरह तैयार है। हम एक यादगार कंपनी बनाने की दिशा में बाबू एवं उनकी टीम के साथ हमारी साझेदारी जारी रखने के लिए उत्‍साहित हैं।”
 
JIFFY.ai सहजज्ञ अनुप्रयोगों (कॉग्निटिव ऐप्‍लीकेशंस) एवं स्‍वचालन को उन्‍नत बनाने की ताकत में विश्‍वास करता है, यह इस तरह की हलचल मचाने वाली तकनीकों के सामाजिक प्रभाव को लेकर भी सजग है। कंपनी पाणिणी फाउंडेशन के साथ काम करती है ताकि अभिनव मानव-मशीन सहयोग की मांग करने वाले कॅरियर के उभरते अवसरों के लिए लोगों का कौशल बढ़ाकर उन्‍हें सशक्‍त किया जा सके। इसका उद्देश्‍य उत्‍पादकता के एक नए परिदृश्‍य का निर्माण करना है।

ऐट रोड्स वेंचर्स के विषय में

ऐट रोड वेंचर्स फिडेलिटी द्वारा समर्थित एक वैश्विक निवेश कंपनी है। ऐट रोड वेंचर्स एशिया, यूरोप, इज़रायल और अमेरिका में 8 बिलियन डॉलर की परिसंपत्तियों का प्रबंधन करती है। इसका फोकस तकनीक, स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा और उपभोक्‍ता पर है। ऐट रोड वेंचर्स के कुछ वैश्विक प्रौद्योगिकी निवेश में शामिल हैं – ऐप्‍सफ्‍लायर,एकुलाकू, अलीबाबा, डेसिबल इनसाइट,आइसरटिस, फारआइ,फायरब्‍लॉक्‍स, क्लिजेंस, लीडआइक्‍यू, मोएंगेज, नियो4जे, प्‍लेड, स्‍टैशअवे, सिक्‍योरोनिक्‍स, एसएएएसलैब्‍स, व्‍हाटफिक्‍स, और याप्‍पली। अधिक जानकारी eightroads.com पर देखें।

आयरन पिलर के विषय में

आयरन पिलर एक वेंचर ग्रोथ निवेशक है जोकि “भारत में निर्मित” मध्‍यम चरण वाली तकनीकी कंपनियों में विशेषज्ञ है। जनवरी 2016 में स्‍थापित, आयरन पिलर द्वारा उपक्रम एवं उपभोक्‍ता प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में संलग्‍न कंपनियों को वैश्विक व्‍यावसाय विस्‍तार में विकास पूंजी और सक्रिय मदद मुहैया कराई जाती है। फंड उन संस्‍थापक टीमों कासमर्थन करता है जोकि 1 बिलियर डॉलर से अधिक का उपक्रम मूल्‍य कंपनियों का निर्माण करना चाहती हैं जो लंबे समय के लिए बने होती हैं। आयरन पिलर पर अतिरिक्‍त जानकारी https://ironpillarfund.com पर उपलब्‍ध है।

JIFFY.ai के विषय में

जटिल कारोबारी प्रक्रियाओं को स्‍वचालित कर उपक्रम कैसे स्‍वचालन हासिल कर रहे हैं, इसमें बदलाव लाने के मिशन के साथ स्‍थापित, JIFFY.ai का इंटेलीजेंट ऑटोमेशन प्‍लेटफॉर्म कारोबारी उपयोक्‍ताओं को बदलाव को अपनाने और तेजी से नवाचार करने में सशक्‍त बनाता है। एकीकृत प्‍लेटफॉर्म नो-कोड आधारित सॉफ्‍टवेयर विकास, इंटेलीजेंट डॉक्‍यूमेंट प्रोसेसिंग, नैचुरल लैंग्‍वेज प्रोसेसिंग, आरपीए, मशीन लर्निंग और एआइ की सहज क्षमताओं का प्रयोग करता है। इसके द्वारा इंसान को लूप में रखने का दृष्टिकोण अपनाया जाता है ताकि अगली पीढ़ी के उपक्रम अनुप्रयोगों को संचालित किया जा सके। इस प्‍लेटफॉर्म पर निर्मित JIFFY.ai का हाइपरऐप्‍स (एज़-ए-सर्विस) प्रि-पैकेज्‍ड ऑटोमेशन ऐप्‍लीकेशन है जिसेउपक्रमों में विस्‍तारित किया जा सकता है ताकि संपूर्ण स्‍वचालन को गति दी जा सके। फॉर्च्‍यून ग्‍लोबल 500 कंपनीज, बिग4 कंसल्टिंग फर्म्‍स और बैंकिंग एवं वित्‍तीय सेवा, मीडिया एवं विज्ञापन, विनिर्माण, दूरसंचार, वित्‍त एवं लेखा और यात्रा उद्योग में वैश्विक दिग्‍गज JIFFY.ai के प्‍लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं ताकि परिचालन उत्‍कृष्‍टता हासिल की जासके, ग्राहकों के अनुभव में सुधार किया जा सके और डिजिटल बदलाव के असली महत्‍व को समझा जा सके। www.jiffy.ai पर अधिक जानकारी प्राप्‍त करें।

businesswire.com पर सोर्स विवरण देखें : https://www.businesswire.com/news/home/20220218005228/en/
 
 
संपर्क :
जस्टिन गोल्‍डस्‍टेन
प्रेस रिकॉर्ड कम्‍यूनिकेशंस
516-578-8623
बिजु चंद्रन
JIFFY.ai
+91 70222 87097

घोषणा (अस्वीकरण): इस घोषणा की मूलस्रोत भाषा का यह आधिकारिक, अधिकृत रूपांतर है। अनुवाद सिर्फ सुविधा के लिए मुहैया कराए जाते हैं और उनका स्रोत भाषा के आलेख से संदर्भ लिया जा सकता है और यह आलेख का एकमात्र रूप है जिसका कानूनी प्रभाव हो सकता है।

Print Friendly, PDF & Email
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments